चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, चोरों, गौ तस्करों और मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही।
🔹 ऐसे अपराधियों के विरुद्ध की जा रही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही ।
🔹 थाना चन्दौली कोतवाली पुलिस द्वारा के कुल 01 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा गो-तस्करी करने वाले के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली द्वारा कोतवाली चन्दौली क्षेत्र में गो तस्करी करने वाले 01 गैंग के 04 लीडर/सदस्यों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही ।
दिनांक 01.06.2024 को कृत कार्रवाई का विवरण निम्न है -
थाना चन्दौली-
गैंग लीडर- 1. सुनील गुप्ता पुत्र स्व0 सुधाकर गुप्ता निवासी करघहा थाना जलालपुर जिला जौनपुर उम्र 30 वर्ष
आपराधीक इतिहासः-
1. 54/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 419 भादवि
2. मु0अ0स0 125/24 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जिला चन्दौली
गैंग सदस्य-
2.राजा पटेल पुत्र रामराज निवासी घमहापुर पण्डितपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी उम्र 24 वर्ष
3.अविनाश उर्फ ओमजी यादव पुत्र स्व0 अमर चन्द्र यादव निवासी महेवा पट्ट छाना नैनी जिला प्रयागराज उम्र 23 वर्ष
4.राहुल पाल पुत्र देवनारायण पाल निवासी नैपुरवा जीटी रोड केसरीपुर थाना रोहनीया जिला वाराणसी उम्र 24 वर्ष
आपराधीक इतिहास सदस्यगण-
1. 54/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 419 भादवि
2. मु0अ0स0 125/24 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जिला चन्दौली