जनपद में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केंद्र में द्वीप प्रज्वलित कर योग सप्ताह का शुभारंभ किया ।
जनपद में 15 से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह
सभी ब्लॉक/तहसील में आयोजित हुआ योग शिविर
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली । जनपद में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केंद्र में द्वीप प्रज्वलित कर योग सप्ताह का किया शुभारंभ।
21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग सप्ताह की शुरुआत जनपद हुई। जनपद में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह चलाया जायेगा। योग सप्ताह का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। जिसमें योग के जरिए कैसे स्वस्थ रहा जाए इसके टिप्स दिए गए।
योग स्वयं और समाज के लिए थीम है योग दिवस की
योग सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस साल योग दिवस की थीम योग स्वयं और समाज के लिए रखी गई है। उन्होंने बताया कि हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योग वेलनेस केंद्र, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायतो, पार्कों में ट्रेंड योग कॉर्डिनेटर द्वारा योग अभ्यास कराया जा रहा है।
दशम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के दृष्टिगत आयोजित योग सप्ताह (15 जून से 21 जून) के क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। @UPGovt @ChiefSecyUP @CMOfficeUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/nf8GcmwHwN
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) June 15, 2024
उमंग और उत्साह से मनाएं योग दिवस मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केन्द्र में योग सप्ताह शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर बताया कि योग दिवस और उससे पहले मनाए जा रहे योग सप्ताह को जनपद में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाए। उन्होंने सभी की सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। योगा ट्रेनर प्रमुख स्थान पर लोगों को योग कराएं। सभी तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायतो पर कार्यक्रम किए जाएं।
निरोग रहने के लिए किया योग
योग सप्ताह के पहले दिन इसकी शुरुआत कृषि विज्ञान केन्द्र से की गई। प्राकृतिक वातावरण में योग प्रशिक्षक ने कृषि विज्ञान केन्द्र में अधिकारी और जन प्रतिनिधियों को योग कराया। निरोग रहने के लिए कराए गए योग में अलग-अलग तरह के आसन कराए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला होमियोपैथी अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति लोगों ने योगाभ्यास किया।