पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना स्टेशन से पश्चिम डाउन ट्रैक पर भैंसा गाँव के सामनेरविवारकी सुबह कोएक अज्ञात ब्यक्ति का शव पाया गया |
शव की नहीं हुई शिनाख्त
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना स्टेशन से पश्चिम डाउन ट्रैक पर भैंसा गाँव के सामनेरविवारकी सुबह कोएक अज्ञात ब्यक्ति का शव पाए जाने पर स्टेशन धीना के मेमो पर धीना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को ट्रैक से बाहर कराकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज दिया गया |
मिली जानकारी अनुसार पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम भैंसा गाँव के सामने डाउन ट्रैक पोल संख्या 727/18के पास एक अज्ञात ब्यक्ति का शव रविवार की सुबह पाए जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर धीना को दी उन्होंने धीना पुलिस को मेमो से सूचित किया |जिसपर बरिष्ठ उप निरीक्षक खेदूराम भारती, सब इंस्पेक्टर राम कुंवर मिश्रा, कां राहुल चौहान,कां अंकित वर्मा मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से बाहर कर शिनाख्त का प्रयास किया गया शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज दिया गया |
उसके जेब से मिलेमतदाता पहचान पत्र पर रवी नरज|री //महरसिंह उम्र 34वर्ष,पता उत्तर कुची सुबनखाता थाना बर्बोरी सब डिवीजन बक्सा, जिला बक्सा, आसाम प्रान्त पाया गया| है |ऐसी आशंका ब्यक्त की जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरकर सर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गयी है |