परीक्षार्थी के साथ बदसलूकी करने पर शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

परीक्षार्थी के साथ बदसलूकी करने पर शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

महामाया पॉलिटेक्निक कालेज धानापुर में विगत 26 जून को परीक्षार्थी व उसके अभिभावक के साथ बदसलूकी करने के आरोपित शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।



चन्दौली / धानापुर / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । महामाया पॉलिटेक्निक कालेज धानापुर में विगत 26 जून को परीक्षार्थी व उसके अभिभावक के साथ बदसलूकी करने के आरोपित शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद से आरोपित शिक्षक एवं उसके साथियों में खलबली मची हुई है।

धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक कालेज में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रखर आनंद के साथ कक्ष निरीक्षक अभिषेक सिंह ने  गाली-गलौज किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थी के विरोध जताने पर उसका कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी। दूसरे दिन प्रधानाचार्य से शिकायत करने कालेज पहुंचे परीक्षार्थी व उसके अभिभावक के साथ भी शिक्षक ने प्रधानाचार्य की उपस्थिति में गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया। 

परीक्षार्थी प्रखर आनंद
घटना से क्षुब्ध अभिभावक ने शिक्षक की हरकत को लेकर थाने में लिखित शिकायत किया। जिसपर पुलिस ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में एसओ प्रशांत सिंह ने बताया कि आरोपित शिक्षक के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है। और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |