जीवन ज्योति हास्य योग संस्थान के तत्वावधान में आज शुक्रवार को इंदिरानगर स्थित स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क में 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया और साथ संकल्प लिया गया हम सभी नियमित योग करके जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकतें हैं |
लखनऊ , पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | जीवन ज्योति हास्य योग संस्थान के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क में 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्थान के अध्यक्ष कमलेश यादव अपने साथियों संग योगाभ्यास किया। इस मौके पर अपील की गयी कि योगा अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को दूर किया जा सकता है।
श्री यादव ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाने की जरूरत है | तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाये रखने के लिए दिनचर्या में योगासन को शामिल करके लाभ पाया जा सकता है। खुद को स्वस्थ बनाये रखने के लिए योगा जैसा कोई औषधि - दवा लाभदायक नहीं है |
इस मौके पर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सेवा निवृत अध्यापक एवं भजनोपदेशक ने योग करने के तरीके व उससे अधिकतम लाभ को लेकर चर्चा किया |
जीवन ज्योति हास्य योग संस्थान के रामस्वरूप शर्मा, बलबीर सिंह भदौरिया , कीर्ति चौधरी, रमाशंकर अवस्थी, राकेश कुमार तिवारी, महेश प्रसाद,श्याम बिहारी वर्मा, श्रीमती सतीश भदौरिया , पीसी श्रीवास्तव, मुकेश राजपाल, हाकिम सिंह , भीमसेन सिंह , एसएन चौधरी, संतोष कुमार सिंह, अन्नपूर्णा रानी,सविता सिंह आदि लोग मौजूद रहे |