पूर्वांचल राज्य के गठन के मुद्दे पर केंद्र सरकार के भीतर बढ़ी हलचल : हरवंश पटेल पूर्वांचली

पूर्वांचल राज्य के गठन के मुद्दे पर केंद्र सरकार के भीतर बढ़ी हलचल : हरवंश पटेल पूर्वांचली

हरवंश पटेल पूर्वांचली ने एक बयान में उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने के मामले में दिल्ली में केंद्र सरकार के भीतर बढ़ी हलचल का स्वागत किया है |  

पूर्वांचल राज्य के गठन के मुद्दे पर केंद्र सरकार के भीतर बढ़ी हलचल : हरवंश पटेल पूर्वांचली

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट प्रिंट /  लखनऊ | पूर्वाचल राज संगठन के संयोजक , पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी संयोजक और पूर्वांचल राज्य जन्ममोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष हरवंश पटेल पूर्वांचली ने एक बयान में उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने के मामले में दिल्ली में केंद्र सरकार के भीतर बढ़ी हलचल का स्वागत किया है |  

श्री पूर्वांचली ने कहा है कि बीजेपी बराबर छोटे राज्यों की हिमायती रही है लेकिन पूर्वांचल राज्य की गठन के मुद्दे पर अब तक तक नकारात्मक रवैया ही रहा है| इस वजह से पूर्वांचल के लोग बराबर दुखी रहे और आज भी है | उन्होंने कहा कि पृथक राज्य गठन की मांग को लेकर पूर्वांचल के लोग लम्बे समय से आंदोलन करते आ रहे हैं | इसमें कई साथियों को जेल भी जाना पड़ा | चंदौली से पांच जिलों की पूर्वांचल राज्य बनाओ जन जागरण यात्रा निकली गई और साथ ही रेल रोको आंदोलन से लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन भी होते रहे हैं | 

उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहालीजरुरी है और इसे पृथक राज्य बनाने की अनदेखी लंबे समय तक नहीं की जा सकती है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए लोकप्रिय पीएम और भारत रत्न से सम्मानित अटल जी के कदमों पर चलते हुए पृथक पूर्वांचल राज्य गठन का निर्णय अवश्य लेना चाहिए |




पृथक राज्य का गठन पूर्वांचल के लोगों और भावी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा विकास का रास्ता बनाएगा , जहां कुल 26 से 28 जनपदों को मिलाकर शासन-प्रशासन काम करेगा | इसमें अपनी नीति और अपना नियत होगा | इसके साथ ही पूरब-पश्चिम का भेदभाव भी मिट जाएगा | गाजियाबाद की तरह गाजीपुर की तकदीर बदल जाएगी और विकास की रफ्तार भी तेज होगी | 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए की अति शीघ्र पूर्वांचल राज्य बनाये क्योंकि पृथक राज्य बनाने की चर्चाएं बहुत हो चुकी हैं, इसे अमल में लाने का समय आ गया है | उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन की घोषणा से खफा हो सकते हैं और गठन के खिलाफ भी हो सकते हैं , वे अवरोध भी उत्पन्न कर सकते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि उन्हें यूपी से होकर दिल्ली जाने के बीच कोई रोड़ा सामने आए | 

श्री पूर्वांचली ने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार राजनितिक कारणों से या अन्य वजहों से यूपी को तीन-चार भागों में बाँटने का निर्णय ले रही है , बावजूद यह फैसला पूर्वांचल के लोगों के लिए सुखद और समृद्ध होने वाला है | 

(लेखक : दैनिक शुभ भास्कर का कार्यकारी संपादक भी है , मोबाइल :- 8543805467 |  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें