जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी/कार्मिकों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए हैं |
कल मंगलवार को सुबह 8.00 बजे से नवीन मंडी परिषद में शुरू होगी काउंटिंग
साथ ही सभी लोग results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जान सकते हैं
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चंदौली | जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी/कार्मिकों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए हैं | मतगणना मंगलवार 04 जून, 2024 को प्रातः 8.00 बजे से नवीन मंडी परिषद में शुरू होगी
विधानसभा वार 14–14 टेबल पर मतगणना का काम
विधानसभा वार 14–14 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा | चकिया और मुगलसराय विधानसभा की गणना 30 राउंड में,सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की गणना 26–26 राउंड में की जाएगी।
नवीन मंडी में विधानसभा वार बनाए गए अलग-अलग कक्ष
नवीन मंडी में विधानसभा वार अलग अलग कक्ष बनाए गए हैं। पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र ई टी पी बी एस(सर्विस वोटर्स) की गिनती आरओ हॉल में होगी,जिसके लिए 14 टेबल डाक मतपत्र एवं 20 टेबल ईटीपीबीएस स्कैन करने के लिए लगाए गए हैं।
पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ई टी पी बी एस की स्कैनिंग भी प्रातः 8 बजे से की जाएगी।स्कैनिंग के उपरांत ई टी पी बी एस मतों की गणना की जाएगी।
जितने भी टेबल लगाए गए हैं सभी प्रत्याशी उस पर अपना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। किसी भी कार्मिक एवं एजेंट को मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।मोबाइल जमा करने हेतु क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है।
304 कार्मिक ईवीएम काउंटिंग एवं 72 कार्मिक पोस्टल बैलेट की गिनती में तैनात
ईवीएम काउंटिंग के लिए 304 कार्मिक एवं 72 कार्मिक पोस्टल बैलेट की गिनती में लगाए गए है।सभी कार्मिक प्रत्येक दशा में प्रातः 6 बजे नवीन मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।
मतगणना के रुझान/परिणाम के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है।साथ ही सभी लोग results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जान सकते हैं।हीट वेव एवं गर्मी से बचाव हेतु मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।शीतल जल/मट्ठा एवं कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है।
हीट वेव से बचाव हेतु पर्याप्त रहेगी व्यवस्था
हीट वेव से बचाव हेतु पर्याप्त ओआरएस/मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम भी मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेगी। प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है।
सभी कार्मिकों को अपनी आवश्यक दवाएं अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई है। मतगणना में लगे सभी कार्मिकों को हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
कार्मिकों - राजनीतिक दलों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था
कार्मिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रामपुर मछिया जीटी रोड (सर्विस लेन के बगल में) की गई है। राजनीतिक दलों के लिए नरसिंहपुर अंडरपास के सामने (मंदिर के बगल) एवं साथ ही रामपुर मछिया में की गई है।