अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर जन जागरण गोष्ठी आयोजित, बाल श्रम की मानसिकता से निजात पाने की जरूरत

अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर जन जागरण गोष्ठी आयोजित, बाल श्रम की मानसिकता से निजात पाने की जरूरत

आज अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरण कार्यक्रम हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया | अध्यक्षता डी०के० मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी व संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी नौगढ द्वारा किया गया ।

अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर जन जागरण गोष्ठी आयोजित, बाल श्रम की मानसिकता से निजात पाने की जरूरत

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
 
आज अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरण कार्यक्रम हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डी०के० मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्दौली व संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी नौगढ द्वारा किया गया ।

गोष्ठी कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन विभाग के समस्त कर्मचारी के अलावा ए०एच०टी०यू० के शिवकुमार पाल, प्रियांशु ओझा उपस्थित रहे।

मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान वाराणसी / चन्दौली के जिला परामर्शदाता गणेश विश्वकर्मा व विभिन्न स्वंय सेवी संगठन के प्रतिनिधि व श्रमिक उपस्थित हुए । अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर बाल श्रम समस्याओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जन मानस में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना जागृत किये जाने पर जोर दिया गया। 

गोष्ठी में गणेश विश्वकर्मा परार्मश दाता द्वारा किशोर न्याय अधिनियम पर चर्चा करते हुए यह विचार व्यक्त किया कि बच्चों के जो अधिकार प्राप्त हैं, उन अधिकारों से बच्चों को वंचित नहीं किया जा सकता । बाल श्रम प्रथा के उन्मूलन हेतू हर सम्भव मदद की बात कही गयी। 

श्रम प्रवर्तन अधिकारीद्वारा बच्चों के शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील जनमानस से की गयी, ताकि बाल श्रम की मानसिकता से निजात पाया जा सके, उन्होंने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताकर उनके समस्याओं का  समाधान हेतु समाज के हर वर्ग की सहभागिता की लोगों से अपील की। अन्त में श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्दौली द्वारा उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें