जनपद में सोमवार को ईद उल अजहा की नमाज सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी।
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
जनपद में सोमवार को ईद उल अजहा की नमाज सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। धीना थाना क्षेत्र में सोमवार को ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर पूर्व निर्धारित समयानुसार 7बजे सुबह कमालपुर कस्बा के साथ साथ अहिकौरा,बहेरी, रैथा,गोपालपुर चिलबिली आदि गांवों से आकर सभी मुस्लिम बन्धु एक साथ इकट्ठा होकर कमालपुर ईदगाह में नमाज अदा किए।
वहीं बघरी, नूरी, इमिलिया, डैनाके लोगों ने नमाज़ अदा करने के बाद एक दूसरे से गले लिपट कर आपसी प्रेम भाई चारे को प्रकट किये।धीना थाना प्रभारी रमेश यादव तथा पुलिस चौकी कमालपुर इंचार्ज सतीश प्रकाश की देख रेख में नमाज अदा की गई। बकरीद पर्व को लेकर पहले से ही शासन प्रशासन की गाइड लाइन में पुलिस विभाग को सारी जिम्मेदारी दी गई थी।
त्यौहार के पूर्व सारे थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपनेअपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान को साफ सफाई आदि की पूरी जिम्मेदारी दी थी।सब मिलाकर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय कस्बा के साथ साथ अन्य गावों से आए मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह पर नमाज़ अदा कर त्यौहार की खुशियों में मौज मस्ती करते हुए अपने अपने घरों को चले गए।पूरे दिन पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय रही |