भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने शासन- प्रशासन द्वारा कराए कार्यों की अनियमितता को लेकर एक जुलाई से धरना, प्रदर्शन,आमरण अनशन पर बैठने और आत्मदाह की चेतावनी |
पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित सभी उच्चधिकारीयों को कराया अवगत
अगर जाँचकर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो धरना, प्रदर्शन, अ|मरण अनसन अनशन के साथ आत्मदाह की चेतावनी
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत गुरैनी लघु डाल एवम गंगा कटान पर शासन द्वारा अवमुक्त किया गया धन रूपया नौ करोड़ पचहत्तर लाख के कार्य में धांधली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने शासन, प्रशासन द्वारा कराए कार्यों की अनियमितता को लेकर एक जुलाई से धरना, प्रदर्शन,आमरण अनशन पर बैठने और आत्मदाह की चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन करोड़ पचहत्तर लाख रुपए गुरैनी से ग्राम सभा दवनपुरा तक गंगा कटान के नाम पर जो लंबी लड़ाई के बाद शासन द्वारा जारी किए गए।
दो करोड़ रूपए वर्ज से लगायत टैंक तक पाइप लाइन बिछाने के लिए धन मुहैया कराया गया था।चार करोड़ रुपए गुरैनी गांव से लिफ्ट कैनाल के पास गंगा कटान रोकने के लिए स्वीकृत किए गए थे जो बंधी डीविजन को अवमुक्त की गई थी। बोल्डर और पीचिंग का काम ठेकेदार द्वारा कराया है जो जगह जगह धंस गया है और बोल्डर गंगा में समाया जा रहा है।
शासन प्रशासन द्वारा अवमुक्त धन का सही ढंग से उपयोग न करके मनमाने ढंग से कार्य कर धन का दुर्पयोग की जांच जिला प्रशासन द्वारा कर दोषी को कठोर दण्ड दिया जाय साथ ही दुर्पयोग किए धन की वसूली कर पुन कार्य कराया जाय अन्यथा भारतीय किसान यूनियन लंबी लड़ाई के लिए एक जुलाई से धरना, प्रदर्शन,आमरण अनशन शुरू कर देगीऔर आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेगी ,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मंडल अध्यक्ष भा कि यू दीना नाथ श्रीवास्तव ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि मुख्यमंत्री सहित सारे उच्चधिकारीयों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है |