यूपी पुलिस में तैनात एक डिप्टी एसपी को सरकार ने डिमोट कर दोबारा पुलिस अफसर बना दिया है |
लखनऊ , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | यूपी पुलिस में तैनात एक डिप्टी एसपी को सरकार ने डिमोट कर दोबारा पुलिस बना दिया है. अब उन्हें 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के ग्रुप एफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया है। दरअसल, उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन कमांडेंट कृपा शंकर कनौजिया ने छुट्टी ले ली थी. बताया जाता है कि इसके अलावा सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने अपना सीयूजी और निजी मोबाइल नंबर बंद करके गायब हो गए।
पत्नी ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए की थी शिकायत
इस दौरान जब उनकी पत्नी ने फोन मिलाया तो वह कट गया। पत्नी ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए शिकायत की। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सीओ कृपा शंकर की लोकेशन ट्रैक की। तब उसकी लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली। जांच टीम जब होटल पहुंची तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया छुट्टी पर गए हैं और महिला पुलिसकर्मी के साथ रंगरलियां मना रहे हैं. वह रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और पूरे मामले की जांच करायी गयी. इस मामले में यूपी पुलिस की आलोचना भी हुई थी.
26 बटालियन में मिली तैनात
अब जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ के आदेश पर उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है. कृपा शंकर कनौजिया को वाहिनी प्रणाली पर आधारित पीएसी ग्रुप में पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। वर्तमान में वह पीएससी गोरखपुर में 26 बटालियन के सिपाही के पद पर तैनात हैं।