नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने पदभार ग्रहण किया | जनपद को अपराध मुक्त बनाना और जन समस्याओं का समय से निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी |
By-D iwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद में नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कैंप कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त बनाना और जनसमस्याओं का समय से निस्तारण करना ही उनकी प्राथमिकता होगी।
#चन्दौली जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक @langeh_ips ने बुद्धवार को कैंप कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त करना और जनसमस्याओं का समय से निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। pic.twitter.com/ISwxxoQKyl
— Chandauli Police (@chandaulipolice) June 27, 2024