पतंजलि योग पीठ व आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित मुगलसराय सुबास पार्क से योग मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भदोही सांसद डाक्टर विनोद बिंद व विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / चंदौली ।बुधवार को पतंजलि योग पीठ व आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित मुगलसराय सुबास पार्क से योग मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भदोही सांसद डाक्टर विनोद बिंद व विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया |
योग मैराथन सुबास पार्क से चलकर बाजार होते हुए वापस सुबास पार्क पर खत्म की गई। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा की योग जीवन का एक अंग बन चुका है योग के बिना जीवन अधूरा है ,वहीं जिले के पतंजलि योग के संयोजक राजेश योगी ने आए हुए लोगो से अपील किया की आगामी 21 जून को नक्षत्र लान में सुबह 5 बजे आने की अपील किया।