राजधानी के ठाकुरगंज थानांतर्गत अलमासबाग बालागंज में पैसे के विवाद में परिचितों ने हेड कांस्टेबल की पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान परिचितों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं।
मारपीट के दौरान परिचितों ने महिला से की अश्लील हरकत, महिला ने ठाकुरगंज थाने में दी शिकायत, कार्रवाई की मांग
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट , लखनऊ | राजधानी के ठाकुरगंज थानांतर्गत अलमासबाग बालागंज में पैसे के विवाद में परिचितों ने हेड कांस्टेबल की पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान परिचितों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। किसी तरह परिचितों के चंगुल से छूटी महिला ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि सरोजनीनगर गौरीबाजार निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर अपने परिचितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया कि उसका पति पुलिस विभाग में दीवान है। वह वर्तमान में सीतापुर जिले में तैनात हैं। महिला का आरोप है कि उसने अल्मासबाग बालागंज के परिचित लोगों को कुछ पैसे उधार दिए थे। परिचित समय पर पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे। इसके बाद वह एक परिचित के घर पैसे लेने गयी. आरोप है कि उसे घर पर देखकर उसके परिचितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब उसने विरोध किया तो उसके परिचितों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद परिचितों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि परिचितों ने जान से मारने की नियत से तौलिए से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गईं।
महिला का कहना है कि वह आठ माह की गर्भवती है। आरोपियों ने उसके पेट में लात भी मारी। किसी तरह जान बचाकर महिला थाने पहुंची और परिचितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. परिचितों को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है.