पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड, नोनार, कमालपुर, चहनिया कुछमन से संचालित गांवों की बिजली कल रविवार दिन में सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक बंद रहेगी।
पोल और तार बदलने का होगा काम, 8 घंटे तक सप्लाई रहेगी बाधित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा। चंदौली| जनपद के सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से सम्बंधित पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड, नोनार, कमालपुर, चहनिया कुछमन से संचालित गांवों की बिजली कल रविवार दिन में सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान 33 हजार केवीए का पोल और तार बदला जाएगा।