सदर कोतवाली से घर पहुंचते ही हार्ट अटैक से राउतपुर ग्राम प्रधान की मौत

सदर कोतवाली से घर पहुंचते ही हार्ट अटैक से राउतपुर ग्राम प्रधान की मौत

सकलडीहा विकास खंड के राउतपुर ग्राम प्रधान 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह यादव सदर कोतवाली से घर पहुंचते ही हार्ट अटैक होने से निधन हो गया।


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली । जनपद के सकलडीहा विकास खंड के राउतपुर ग्राम प्रधान 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह यादव सदर कोतवाली से घर पहुंचते ही हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। गांव के एक पंचायत को लेकर सदर कोतवाली बृहस्पतिवार सुबह गये हुए थे। ग्राम प्रधान के निधन पर परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। 

सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्राम प्रधान सहित अधिकारी और ग्रामीणों की भीड़ जुट गया। सांसद वीरेन्द्र सिंह व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव सहित प्रधान संघ ने शोक संवेदना प्रकट किया है।


सदर कोतवाली के राउतपुर गांव के स्व मदीन सिंह यादव के तीन पुत्र स्व अशोक सिंह यादव, अनिल सिंह यादव और सतेन्द्र प्रकाश सिंह यादव है। अनिल सिंह यादव राउतपुर के ग्राम प्रधान थे। वही सबसे छोटे भाई सतेन्द्र प्रकाश सिंह मिर्जापुर के आरटीओ है। ग्राम प्रधान अनिल सिंह यादव गांव के दो पक्षो के बीच हुए विवाद को लेकर कोतवाली गये हुए थे।

सुलह समझौता कराने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर में दो बजे लौटकर घर पहुंचे। अचानक सीने में दर्द होने पर आनन फानन में परिजन भोजापुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गये । जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। छोटा भाई मिर्जापुर आरटीओ एसपी सिंह, ग्राम प्रधान की पत्नी चिंता सिंह, पुत्र आदित्य सिंह, बजरंगी, पुत्री बेबी, माधुरी, प्रतिभा, सोनम, राकेश यादव सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।



39 मतों से जीत कर राउतपुर के बने थे ग्राम प्रधान
अनिल सिंह यादव बहुत ही मिलन सार व्यक्ति थे। बचपन से ही समाज सेवा और लोगों के दुख सुख में बढ़ चढ़कर सहयोग करते थे। वर्ष 2021 में 39 मतों से चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान हुए थे। गांव में चौमुखी विकास कर नया आयाम कायम किया था। लेकिन अचानक परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट जायेगा। किसी को पता नही था। प्रधान संघ सहित अधिकारियों ने संवेदना जताया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें