मोटर साईकिल से सड़क पर पड़ी गिट्टी पर औधे मुँह गिरे युवक की मृत्यु

मोटर साईकिल से सड़क पर पड़ी गिट्टी पर औधे मुँह गिरे युवक की मृत्यु

धीना अमड़ा रोड पर डिघी गाँव को जाने वाले लिंक मार्ग के समीप अम्बिका सिंह पी जी कालेज के सामने मोटर साईकिल से गिरकर एक युवक की गुरुवार की दोपहर में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी |

मोटर साईकिल से गिरकर युवक की मृत्यु

धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंजा
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | जनपद के धीना थाना क्षेत्र में धीना अमड़ा रोड पर डिघी गाँव को जाने वाले लिंक मार्गके समीप अम्बिका सिंह पी जी कालेज के सामने मोटर साईकिल से गिरकर एक युवक की गुरुवार की दोपहर में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी |

राहगीरों की सूचना परबरिष्ठ उप निरीक्षक खेदूराम भारती, उप निरीक्षक तारा चंद, कां राहुल चौहान, अमन राजबंशी, अनुराग सिँह, घनश्याम, सियाराम सिंह, एम्बुलेंस को सूचितकर मौके पर पहुंचकर मोटर साईकिल से सड़क पर पड़ी गिट्टी पर औधे मुँह गिरे युवक को उठाकर एम्बुलेंस में रखने का प्रयास किया जाने पर देखा गया तो उसकी मौत चुकी थी |

मृत युवक की पहचान इजहार पुत्र मुहरर्म कमालपुर बाजार धीना थाने की हुई |पुलिस ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी सूचना पर घर वाले धीना थाने पहुंच गये |वे बताये कि यह मोटर साईकिल से दोपहर अमड़ा जा रहा था |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज दिया |

मुहरर्म कमालपुर में काफ़ी दिनों से ट्रैक्टर गैरेज खोलकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं ये मूलतः सकलडीहा थाना के सकलडीहा कोट के निवासी है और मृत इजहार मुहरर्म के तीन लड़कों में  सबसे छोटा लड़का था |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें