चन्दौली पुलिस ने चोरी किये गये सामान के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस ने चोरी किये गये सामान के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार

 चन्दौली कस्बा वार्ड नं0 6 कस्बा चन्दौली दिनांक 27/28.07.2024 की रात्रि में चोर के द्वारा 2 बैटरी 12 बोल्ट व  वेल्डिंग मशीन का केबल की चोरी कर ली गयी थी। 
चन्दौली पुलिस ने चोरी किये गये सामान के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार

🔰कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की कई गई पहचान

 By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पूर्व की घटना-  दिनांक 28.07.2024 को थाना चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि वादी शशि प्रकाश पुत्र रामजी विश्वकर्मा ग्राम हथियानी पोस्ट कांटा जिला चन्दौली की वेल्डिंग की दुकान चन्दौली कस्बा वार्ड नं0 6 कस्बा चन्दौली दिनांक 27/28.07.2024 की रात्रि में चोर के द्वारा 2 बैटरी 12 बोल्ट व  वेल्डिंग मशीन का केबल की चोरी कर ली गयी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो चोर की पहचान विजय विश्वकर्मा उर्फ प्रधान पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा आजाद नगर वार्ड नं0 8 कस्बा चन्दौली  के रुप में हुई । वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चन्दौली पर मु.अ.स. 176/2024 धारा 305 बी एन एस का अभियोग पंजीकृत किया गया। 


पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद चन्दौली में चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिए गये आदेश निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 31.07.2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 176/2024 धारा 305 ,317(2) बीएनएस 2023 से सम्बन्धित अभियुक्त के पास से  20,000 रुपये नगद व 01 आटो 04 बेल्डिंग मशीन की चिमटी, ताबे का तार 3 कि०ग्रा० बरामदगी करते हुए अभियुक्त 1. विजय विश्वकर्मा उर्फ रिक उर्फ प्रधान पुत्र प्यारे लाल उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा उम्र 21वर्ष बिकास भवन अण्डर पास पुल थाना व जिला चन्दौली के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक  विधिक कार्यावाही प्रचलित है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 176/2024 धारा धारा 305 ,317(2) बीएनएस 2023  थाना व जनपद चन्दौली 

अभियुक्त का नाम व पता-
1. विजय विश्वकर्मा उर्फ रिक उर्फ प्रधान पुत्र प्यारे लाल उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा उम्र 21वर्ष 

बरामदगी विवरण-
1. 20,000 रुपये नगद 
2.01 आटो न0 UP67BT0456
3. 04 बेल्डिंग मशीन की चिमटी, 
4.तांबे का तार 3 कि०ग्रा०


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
1. नि0  गगन राज सिंह थाना व जिला चन्दौली
2. उ0नि0 दुर्गेश यादव  थाना व जिला चन्दौली
3. का0 इन्द्रजीत  यादव थाना व जिला चन्दौली
4. का0 चन्द्रशेखर यादव थाना व जिला चन्दौलीशामिल रहे

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |