चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है |
💠 मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद से ही चकिया पुलिस कर रही थी चोरों की तलाश
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चकिया | पुलिस अधीक्षक चन्दौलीआदित्य लांग्हे के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के मार्गदर्शन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने दिनांक 05.05.2024 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 99/2024 धारा 379/411/413/414/419/420 भादवि से संबंधित चोरी गये मो.सा. UP67S1237 की दिनांक 05.07.2024 को बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुए अन्य 03 मोटरसाइकिलो को भी ग्राम छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तों 1. प्रदीप कुमार पुत्र राकेश राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 2. प्रदीप राय पुत्र हीरा निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 3. छांगुर राय पुत्र स्व0 बिहारी राय निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) को समय 16.10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना चकिया द्वारा की गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चकिया का आधिकारिक वक्तव्य