साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 13,000 /- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद चन्दौली के साइबर थाना पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक गौतम कुमार पुत्र कल्लु मौर्या निवासी ग्राम कठेरवाँ खंगेहरा पो0 भरछा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के फ्राड तरीके से 13000 रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी थी .
जिसके सम्बन्ध में आवेदक गौतम कुमार उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह एंव पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष के निर्देशन में साइबर थाना जनपद चन्दौली पर संचालित साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 13,000/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी ।
आवेदक गौतम कुमार उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली,अपर पुलिस अधीक्षक ,पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम एंव साइबर थाना प्रभारी जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया है।
साईबर सेल टीम में
1.नि0 दयाराम प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना जनपद चन्दौली ।
2.उ0 नि0 बीरेंन्द्र कुमार
3.का0 संतोष कुमार यादव
4.का0 मो0 नौशादशामिल रहे |