श्रावण मास कांवड़ यात्रा - 2024 : एसपी चन्दौली ने नौबतपुर पुलिस बूथ से लेकर मुगलसराय तक किया रात्रि भ्रमण

श्रावण मास कांवड़ यात्रा - 2024 : एसपी चन्दौली ने नौबतपुर पुलिस बूथ से लेकर मुगलसराय तक किया रात्रि भ्रमण

श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 : एसपी चन्दौली ने सैयदराजा के नौबतपुर पुलिस बूथ से लेकर मुगलसराय के पड़ाव तक रात्रि भ्रमण किया ,सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया | 


 चन्दौली /,पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट |  वाराणसी व बिहार जाने वाले भारी संख्या में कावड़ियों के सुगम यातायात व जनपद में कानून व्य़वस्था को कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना सैयदराजा के नौबतपुर पुलिस बूथ से लेकर थाना अलीनगर,मुगलसराय कस्बा, दुल्हीपुर,चन्धासी ,साहुपुरी मोड़, PAC तिराहा, कटरिया, रामनगर,जलीलपुर व पड़ाव तिराहा आदि का भ्रमण किया गया।

 उन्होनें भ्रमण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था/ मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान,यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था तथा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बार्डर से लेकर हाइवे पर लगी सभी ड्यूटियों को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।

 पुलिस अधीक्षक  द्वारा जनपद चन्दौली मे रात्रि में गुजर रहे कावड़ियों  से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |