धानापुर के जिला पंचायत सेक्टर 4 में मिट्टी खड़ंजा का कार्य न कराये जाने से आक्रोश

धानापुर के जिला पंचायत सेक्टर 4 में मिट्टी खड़ंजा का कार्य न कराये जाने से आक्रोश

सबसे हास्यास्पद चीज यह है कि मार्ग के बिना पूर्ण हुए सांसद का विधायक का जिला पंचायत अध्यक्ष का शिलालेख भी लगा दिया गया है, जो शो पीस बनकर उक्त मार्ग की शोभा बढ़ाया जा रहा है |


सांसद, विधायक, जिला पंचायत का शिलालेख बना शो पीस 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
 
जनपद के विकास खंड धानापुर के जिला पंचायत सेक्टर न.4 में सिसौड़ा कला में स्वीकृत 200मीटर मिट्टी खड़ंजा मार्ग जो सिसौड़ा पूर्वी बस्ती से पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम जी तिवारी के निजी ट्यूबेल तक का कार्य एक साल पूर्ण होने को है आज तक कार्य न कराये जाने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है |

सबसे हास्यास्पद चीज यह है कि उक्त मार्ग के बिना पूर्ण हुए सांसद का विधायक का जिला पंचायत अध्यक्ष  काशिलालेख भी लगा दिया गया है जो शो पीस बनकर उक्त मार्ग की शोभा बढ़ा रहा है |


सेक्टर नंबर 4 गणेश प्रसाद  का 2023 24 का मनरेगा के द्वारा मिट्टी खंजर का कार्य पास हुआ है आज तक वह कार्यक्यों नहींपूर्ण हुआलोगों की समझ के परेहै |

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृस्ट कराकर संबंधित अधिकारी के उदासीनता लापरवाही की जाँच कर सख्त कदम उठाने की मांग की है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |