राजधानी के कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में 7 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया गया | मटियारी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी अभय नारायण पाण्डेय को दी गयी | कल्ली पश्चिम चौकी पर प्रभारी बनाकर प्रभात सिंह बालियान को भेजा गया |
राजधानी के कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में 7 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / प्रमोद सिंह / लखनऊ | राजधनी के कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में 7 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया गया |मटियारी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी अभय नारायण पाण्डेय को दी गयी | कल्ली पश्चिम चौकी पर प्रभारी बनाकर प्रभात सिंह बालियान को भेजा गया |
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार धनंजय सिंह को चिनहट थाने की अपट्रान चौकी प्रभारी बनाया गया | जबकि मटियारी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी अभय नारायण पाण्डेय को दी गयी |
कल्ली पश्चिम चौकी पर प्रभारी बनाकर प्रभात सिंह बालियान को भेजा गया | जहाँ निमेष दुबे को PGI थाने की तेलीबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया वहीं PGI थाने की SGPGI चौकी प्रभारी बने प्रमोद चौधरी व्ही दूसरी और BBD थाने की STP बीट प्रभारी की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र कुमार को सौंपी गयी |