Amethi Road Accident: दिल्ली से सीवान जा रही प्राइवेट बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई , हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
![]() |
अमेठी कार हादसा |
अमेठी , पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | Amethi Road Accidentअमेठी में एक बड़ा कार हादसा हो गया। यहां शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के स्टॉप 68 के पास दिल्ली से सीवान की ओर जा रही एक निजी बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए.
हादसे के वक्त बस में करीब 55 से 60 यात्री बैठे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में तीन यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया।