दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु विभिन्न तिथियों में लगेगा कैम्प : राजेश नायक

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु विभिन्न तिथियों में लगेगा कैम्प : राजेश नायक

 जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि विभिन्न ब्लॉक परिसर में सहायक उपकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

विकास खण्ड बरहनी में 01 अगस्त से होगा शुरू 

दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम व सहायक उपकरण 

दिव्यांगों के लिए यहां लग रहा बेहद खास शिविर 

  चंदौली , पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट ।  जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉक परिसर में सहायक उपकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 

  जनपद में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एंव बनावटी हाथ-पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान दिनांक 01.08.2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास खण्ड परिसर में निम्न तिथियों को चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है को वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण - ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल कि, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एंव बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नही बनें हुए है, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एंव यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। 

शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाए यथा-दिव्यांग पेंशन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन  एंव करेक्टिव/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा।

विकास खण्ड बरहनी में दिनांक 01 अगस्त, 2024 को समय 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड चहनियां में 01 अगस्त को, चकिया में 05 अगस्त को, चंदौली में 07 अगस्त को, धानापुर में 12 अगस्त को, नौगढ़ में 14 अगस्त को, नियामताबाद में 17 अगस्त को, शहाबगंज में 20 अगस्त को एवं विकास खण्ड सकलडीहा में 22 अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाएगा। 

शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण, पंत्र/यू०डी०आई०डी० कार्ड की छाया प्रति एंव दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुए 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |