गाजीपुर के शातिर अपराधी को चंदौली पुलिस ने पांच पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

गाजीपुर के शातिर अपराधी को चंदौली पुलिस ने पांच पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को 05 अवैध पिस्टल व 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी ।

गाजीपुर के शातिर अपराधी को चंदौली पुलिस ने पांच पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

ByDiwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मय हमराह व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु  के दौरान एक अभियुक्त को 05 अवैध पिस्टल व 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी ।

यह है पुलिसिया कार्रवाई 

मंगलवार को थाना चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखविर से सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास में एक व्यक्ति एक काले पिठ्ठु बैग के साथ खड़ा है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है, उपरोक्त सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंदौली व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा जगदीशसराय ओवर ब्रिज की ओर आगे बढे संदिग्थ व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया।


 गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान राजू यादव पुत्र कमला यादव नि0 अमहर  थाना बड़ेसर  जनपद -गाजीपुर के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 05 पिस्टल, 05  जिन्दा कारतूस बरामद  हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 152/2024  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछ का यह विवरण

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी,चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता हु। आज भी चंदौली में किसी व्यक्ति को तमंचा बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि पकड़ लिया गया। 

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 152/2024  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली
2.मु0अ0सं0 123/2023 धारा 147,308,323,504,506 थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर 
3.मु0अ0मं0 0021/2020 धारा 147,323 ,452,504, थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर
4.मु0अ0सं 0023/2024 धारा 147,149,323,325,427,504,506 थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर
5.म0अ0सं0 0182/2020 धारा 323,354(ख),504 थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर

बरामदगी काविवरण 
1. 05 पिस्टल 
2. 05 जिन्दा कारतूस 
3. 01 Iphone white colour
4. 150 रुपए  नगद

बरामदगी करने वाली टीम
1. गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
2. हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट
3.उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह थाना व जिला चन्दौली ।
4.हे0का0 सहजान्नद चौधरी थाना व जिला चन्दौली ।
5.हे0का0 संतोष कुमार थाना व जिला चन्दौली ।
6.हे0का0 बिजेन्द्र सिंह 
7.हे0का0 प्रीतम कुमार 
8.हे0का0 रामानन्द यादव 
9.हे0का0 राणा प्रताप सिंह 
10.हे0का0 देवेन्द्र सरोज
11.हे0का0 आनन्द सिंह 
12.हे0का0 मन्टू कुमार सिंह  
13.का0 नीरज कुमार मिश्रा 
14.का0 मनीष कुमार प्रसाद 
15.का0 गणेश तिवारी 
16.का0 सन्दीप कुमार 
17.का0 मनोज कुमार यादवशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |