जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे-ट्राईसाइकिल/कान मशीन/बैशाखी/ब्रेलकिट/व्हील चेयर/कुष्ट किट (कुष्ट रोग से ग्रसित) लाभार्थियों आदि के लिए आवेदन पत्र जमा किये जाते है।
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने के लिए, जमा करें आवेदन
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे-ट्राईसाइकिल/कानमशीन/बैशाखी/ब्रेलकिट/व्हील चेयर/कुष्ट किट (कुष्ट रोग से ग्रसित) लाभार्थियों आदि के लिए आवेदन पत्र प्राप्त 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अधोहस्तक्षरी कार्यालय में जमा किये जाते है।
इच्छुक लाभार्थी कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत), आधार कार्ड एंव दो फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो लाना आवश्यक है। जनपद चन्दौली के सभी दिव्यांगजनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।