ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व ताजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक सभी थानों में बुलाई गयी बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
🔷आगामी मोहर्रम के त्योहार के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आज दिनांक 02.07.2024 को ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व ताजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों द्वारा कहा गया कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। ना ही नये रूट का चयन किया जाये।
साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए बताया गया कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार ,चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है। इसी क्रम में बताया गया कि अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए।
धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील
तत्पश्चात उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपने-अपने धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का भी अनुरोध किया और ताजियादारो से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया।