जनपद के धानापुर ब्लॉक के छरबनिया गांव में नलकूप संख्या 166 बीते सात माह से पाइप के अभाव में बंद पड़ा है।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
सकलडीहा, चंदौली । जनपद के धानापुर ब्लॉक के छरबनिया गांव में नलकूप संख्या 166 बीते सात माह से पाइप के अभाव में बंद पड़ा है। सिंचाई के लिये खेतों में पानी नहीं जाने से किसान परेशान है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। समस्या का समाधान नहीं होने पर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष विजयकांत पासवान ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
किसानों ने आरोप लगाया कि नलकूप विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण धानापुर ब्लॉक के छरबनिया गांव में नलकूप संख्या 166 जो जनवरी महीने से ख़राब पड़ा है । जिसके कारण किसान सिंचाई के लिये परेशान हैं । धान लगाने का समय है और नलकूप में मात्र पांच फुट प्लास्टिक पाइप की आवश्यकता है ।
शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से जनवरी से लेकर आज तक पांच फुट की पाइप उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे पता चलता है कि नलकूप विभाग अपने दायित्व से कितना लापरवाह हैं । जिले में तमाम कई नलकूप ख़राब पड़े हैं। जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष विजयकांत पासवान ने समस्या का शीध्र समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।