रामगढ़ वाया महराजगंज से होकर हिंगुतर धानापुर जाने वाली मुख्य सड़क में निर्मित सीवर का ढक्कन विगत कई महीनो से क्षतिग्रस्त है |
👉विगत कई महीने से क्षतिग्रस्त है सीवर का ढक्कन।
👉सीवर की चपेट में आने वाले वाहन सवार और राहगीर गंभीर रूप से हो जाते हैं घायल
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चहनियां / चंदौली | रामगढ़ वाया महराजगंज से होकर हिंगुतर धानापुर जाने वाली मुख्य सड़क में निर्मित सीवर का ढक्कन विगत कई महीनो से क्षतिग्रस्त है जिसकी मरम्मत नहीं होने से आए दिन राहगीर और वाहन चालक सीवर में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने सड़क के मध्य खड़ा होकर प्रदर्शन किया और उक्त सीवर की अतिशीघ्र मरम्मत कराने हेतु जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
जानकारी के लिए बता दें की महरागंज गांव से धानापुर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव हो जाता था जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ता था, विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त मार्ग का आरसीसी निर्माण तो करवाया गया किंतु कार्य आधा– अधूरा करवाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
निर्माण कार्य के दौरान सीवर को कुछ जगहों पर खुला छोड़ दिया गया तो कुछ स्थानों के ढक्कन ही क्षतिग्रस्त हो गए जिसके फलस्वरूप आए दिन वाहन सवार,ग्रामीण राहगीर उक्त गड्ढे रूपी सीवर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जिससे उग्र ग्रामीणों ने सड़क के मध्य खड़ा होकर प्रदर्शन किया और शीघ्र मरम्मत ना होने पर वृहद रूप से चक्का जाम करने की चेतवानी दी है।
इस दौरान रणजीत यादव राहुल यादव, राजू यादव, श्यामनारायण बिंद, किशन बिंद, श्यामसुंदर कुमार, पप्पू बिंद, डब्बू बिंद आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र निमार्ण कराए जाने की मांग किया है।