लतीफशाह बांध चकिया के पास जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
चन्दौली व राजस्व एवं आपदा विभाग के तत्वावधान में राहत चौपाल का आयोजन किया गया |
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त टीम
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में उपजिलाधिकारी चकिया व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष की अध्यक्षता में लतीफशाह बांध चकिया के पास जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जनपद चन्दौली व राजस्व एवं आपदा विभाग के तत्वावधान में राहत चौपाल का आयोजन किया गया |
जिसमें उपस्थिति टीम द्वारा ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा जैसे-बाढ़,सूखा,अग्निकांड,बादल फटना,भूस्खलन,कीट आक्रमण,बेमौसम भारी वर्षा/अतिवृष्टि,आकाशीय, बिजली, आंधी/तूफान, सर्पदंश, जल में डूबना (कुंआ, नदी, झील, तालाब, पोखर, नहर, नाला, गड्ढा,जलप्रपात) आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई।
राहत व बचाव टीम द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि उपरोक्त प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सर्वप्रथम राहत व बचाव के लिए क्या कदम उठाना चाहिए और किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्राथमिक उपचार क्या करना चाहिए, आपातकाल स्थिति में कौन-कौन से हेल्पलाइन नम्बर डायल करके आपालकालीन सुविधाए प्राप्त की जा सकती है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी चकिया द्वारा बताया गया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण किसी भी प्रकार की वस्तु या जनहानि होती है तो सम्बन्धित विभाग द्वारा कितनी क्षतिपूर्ति की राशि दी जाती है और क्षतिपूर्ति की राशि को प्राप्त करने के नियम भी बताये गये।
तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि इस बारिश के मौसम में रात्रि के समय घर से बाहर निकलने से बचें यदि बहुत आवश्यक हो तो टार्च या पर्याप्त प्रकाश में ही कही भी बाहर जाये। बारिश के मौसम के कारण नदी,बांध नहर आदि में पानी का बहाव भी तेज होने के साथ जल स्तर भी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण का नदी, नहर,बांध में नहाने से कोई भी व्यक्ति डूब सकता है।
स्नान की दृष्टि से यह नदी,बांध,पोखरे पर्याप्त सुरक्षा मानक के अनुसार नहीं हैं इसलिए आप सभी खुद व अपने परिजनों को उपरोक्त जगहों पर नहाने जाने से बचें।अंत में उन्होने कहा कि मादक पदार्थों व शराब का सेवन स्वास्थ्य और परिवार की दृष्टि से बहुत ही हानिकारक है और प्रत्येक दुर्घटना का कारक है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |