चंदौली जिला कारागार के लिये बर्थरा खुर्द में किया गया भूमि चिन्हित

चंदौली जिला कारागार के लिये बर्थरा खुर्द में किया गया भूमि चिन्हित

जिले में लम्बे समय से जिला कारागार की भूमि के लिये जिला प्रशासन की ओर से कवायद किया जारहा है। इसको लेकर पूर्व में अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। 

चंदौली जिला कारागार के लिये बर्थरा खुर्द में  किया गया भूमि चिन्हित

पुलिस लाइन के समीप जिला कारागार बनने का रास्ता हुआ साफ
63 एकड़ में बनेगा बर्थरा खुर्द में जिला कारागार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा / चंदौली  | जिले में लम्बे समय से जिला कारागार की भूमि के लिये जिला प्रशासन की ओर से कवायद किया जारहा है। इसको लेकर पूर्व में अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। सोमवार को जेल अधीक्षक वाराणसी आरके मिश्रा ने एसडीएम अनुपम मिश्रा के साथ भूमि का निरीक्षण किया। शीध्र ही जिला कारागार बनाने की कवायद शुरू करने की बात कही।

जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर जिला कारागार बनाने को लेकर लगातार कवायद तेजी से किया जा रहा है। इस क्रम में एसडीएम अनुपम मिश्रा राजस्व टीम के साथ विभिन्न कास्तकारों की समहति के साथ जिला कारागार निर्माण को लेकर भूमि को चिन्हित करा लिया है।

 जेल अधीक्षक आरके मिश्रा के पहुंचने पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जिला कारागार के भूमि का निरीक्षण किया। करीब 63एकड़ में जिला कारागार का निर्माण कराया जायेगा। जिला कारागार पुलिस लाइन के समीप होने पर काफी सहुलियत होगा। 

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिला कारागार के लिये भूमि किसानों की चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा। संस्सुति मिलते ही शीध्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव, राजस्व निरीक्षक अजय बहादूर सिंह, अखिलेश मिश्रा,श्वेतिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें