नया फायर स्टेशन सैयदराजा रैथा, सकलडीहा में गुरुवार को व्रृक्षारोपण का कार्य किया गया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के अग्निशमन एवं आपातसेवाएं जनपद चंदौली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री कुमार रमाशंकर तिवारी के निर्देशन में नया फायर स्टेशन सैयदराजा रैथा, सकलडीहा में गुरुवार को व्रृक्षारोपण का कार्य ,लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह /हरेराम यादव /प्रमोद कुमार कनौजिया, फायरमैन चालक नरेंद्र कुमार यादव, फायरमैन अजय कुमार यादव, जसवंत यादव ,सौरभ कुमार एवं राजीव रंजन सिंहरैथा गाँव निवासी धीरेन्द्र राय, श्री मती इंदु राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बीकेपीएल संस्था के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता अभियान में शामिल फायर सर्विस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।