चंदौली : हल्की बारिश से भी झील बन जा रहा मारूफपुर चौराहा का उत्तरी भाग, अधिकारी उदासीन

चंदौली : हल्की बारिश से भी झील बन जा रहा मारूफपुर चौराहा का उत्तरी भाग, अधिकारी उदासीन

बुधवार को सुबह से ही बरसात होने से बांगड़ चौरसिया की दुकान से संजय बरनवाल की दुकान तक भारी जल जमाव हो गया, जिससे बाइक, चार पहिया और पैदल यात्रियों को बरसात के पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस मामले में अधिकारियों की उदासीनता बनी हुयी हैं | 


बांगड़ चौरसिया की दुकान से लेकर संजय बरनवाल की दुकान तक चलना हुआ दुभर

मारूफपुर/चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | मारूफपुर चौराहा के उत्तरी भाग में दोनो तरफ बनी नालीयों से जल निकासी की व्यवस्था न होने से हल्की सी बरसात होने पर भी ठेहुना तक पानी लग जा रहा है। जिससे राहगीरों को वहाँ से निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही बरसात होने से बांगड़ चौरसिया की दुकान से संजय बरनवाल की दुकान तक भारी जल जमाव हो गया, जिससे बाइक, चार पहिया और पैदल यात्रियों को बरसात के पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस मामले में अधिकारियों की उदासीनता बनी हुयी हैं | 

 बताते चले कि विगत कुछ महीनों से चहनियां से मारूफपुर तक हाइवे का निर्माण चल रहा है । मारूफपुर बाज़ार में दोनो तरफ नाली का निर्माण कराया गया है । नाली ऊंचा होने के सड़क नीचे हो गई है, नालियों से जल निकासी भी नहीं हो रही है, जिसमे बुधवार को तेज बारिश के कारण मार्ग पर पानी भर गया । लोगो को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ा । 


सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों को पता भी नही चल पा रहा है कि कहां सड़क है कहाँ गढ्ढा, जिससे बहुत से बाइक सवार गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साइलेंसर में भी पानी घुस जा रहा है, जिससे वे मौके पर ही बंद हो जा रही हैं।

 क्षेत्रीय दुकानदारों मन्नू यादव, मनोज यादव, गुड्डू यादव, अशोक चौरसिया, मंटू चौरसिया, सुदर्शन मिश्रा, प्रमोद चौरसिया आदि ने बताया कि जल जमाव से बिक्री बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया है, जिससे आम आदमी की इस समस्या का त्वरित समाधान हो सके।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |