अकोढ़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान नागेश्वर सिंह के बड़े भाई आरपी सिंह का आज सुबह मुम्बई में इलाज के दौरान निधन से शोक की लहर दौड़ गई।
अस्वस्थता के चलते काफी दिनों से मुम्बई में चल रहा था इलाज
सात सगे भाइयों के साथ चल रहे संयुक्त परिवार में एक भाई के साथ छोड़ने से सभी न परिवारीजन दुःखी
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
वाराणसी जनपद के अकोढ़ागाँव निवासी बड़ागाँव के पूर्व ब्लाक प्रमुखसत्येंद्र सिंह के बड़े भाईराजेंद्र सिंह 73वर्षीय का रविवार को मुंबई में अथारवा हॉस्पिटल साइन में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया |उनके निधन की खबर मिलते ही अकोढ़ा गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी |
वाराणसी जनपद के विकास खंड बड़ागांव में स्थित ग्राम सभा अकोढ़ानिवासी स्व जमींदार सिँह के पुत्र मृत राजेंद्र सिँह अपने सातों भाइयों में दूसरे स्थान पर थे|सबसे बड़े भाई डा गुलाब सिँह पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी सर सुंदर लाल हॉस्पिटल वाराणसी, दूसरे स्थान पर स्व राजेंद्र सिँह, तीसरे स्थान पर नरेंद्र सिंह, चौथे स्थान पर डा तारकेश्वर सिँह, पांचवे स्थान पर नागेश्वर सिँहबरिष्ठ पत्रकारपूर्व प्रधान अकोढ़ा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव,छठे स्थान पर कमलेश सिंह, सातवेँ स्थान पर सत्येंद्र सिंह सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्लाक बड़ागांव सात सगे भाइयों के साथ चल रहे संयुक्त परिवार में एक भाई के साथ छोड़ने से सभी परिवारजन दुखी हैं |
मालूम हो कि मृतक आरपी सिंह मुम्बई में रहकर पिछले कई वर्षों से पैतृक डेयरी उद्योग का कारोबार देखरेख कर रहे थे, उनके अचानक तबियत खराब की सूचना मिलते ही देश विदेश से उनके परिजन मुम्बई पहुँच गए लेकिन इलाज के दौरान रविवार को मुंबई के अथारवा हॉस्पिटल साइन में सुबह साढ़े आठ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली |
मृत राजेंद्र सिँह की पत्नी स्व चिंता सिँह की पंद्रह वर्ष पूर्व मुंबई में ही एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो चुकी है दो लडकों एक लड़की में क्रमशः बड़े मनीष सिँह जो बिजनेस देखते हैं दूसरे संदीप सिँह दुबई में एयर लाइन्स में इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं |तीसरे स्थान पर पुत्री पिंकी सिँह है |सभी लोग विवाहित होकर बाल बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं |
स्व. राजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार मुंबई साइन में स्थित हिन्दू शिव वाहिनी स्मश|न पर हिन्दू रित रिवाज से किया गया |मुखागनि छोटे पुत्र संदीप सिँह ने दी |अंतिम संस्कार के समय परिवार जन, शुभचिंतक, रिस्तेदार, नातेदार, गणमान्य, राज नेता, पत्रकार उपस्थित रहे |
ग्रामीण पत्रकार एसो ग्रुप की तरफ से ईश्वर से प्रार्थना की गयी है कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करते हुवे अपने धाम में स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को दुख सहन की शक्ति प्रदान करें