अधिशासी अभियंता के तौर पर बिपिन कुमार ने पदभार ग्रहण किया है , ऐसे में करीब एक महीने से खाली चल रही कुर्सी पर तैनाती हो गई है।
काफी दिनों से चल रहा था पद खाली
विद्युत् मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
सकलडीहा, चंदौली । अधिशासी अभियंता के तौर पर बिपिन कुमार ने पदभार ग्रहण किया है।ऐसे में करीब एक महीने से खाली चल रही कुर्सी पर तैनाती हो गई है। वही नवागत एक्सईएन से बिद्युत मजदूर संगठन के लोगों ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया।और नए कार्यकाल के लिए बधाई दिया। नए एक्सईएन के पदभार लेने से अब बिजलीं विभाग के लंबित कार्यो में तेजी आने की उम्मीद है।
आपको बता दे कि 26 जून को तत्कालीन एक्सईएन राजन कुमार को कार्यो में लापरवाही व दायित्वों निर्वहन के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में एमडी शम्भू कुमार ने निलंबित कर दिया था। तब से करीब चार एक्सईएन को यहां तैनाती के लिए पत्र जारी किया गया था। लेकिन यहां किसी ने चार्ज नहीं लिया।करीब एक महीने बाद बिपिन कुमार ने अधिशासी अभियन्ता का पद संभाला।
ऐसे में अब लोगो को बिजलीं सम्बन्धित वीभन्न लंबित कार्यो में तेजी आने की उम्मीद है।नवागत एक्सईएन ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता लाइन लास को रोकना,बकाया बिजलीं बिल वसूली में तेजी लाने,बिद्युत चोरो के खिलाफ अभियान के तहत कर्रवाई।और शासन के मंशा अनुरुप विद्युत सप्लाई पहुचाना है।उन्होंने बताया कि अनियमित बिद्युत कटौती पर रोक लगाना भी प्राथमिकता मे शामिल रहेगा।
इस मौके पर चंद्रप्रकाश पाण्डेय,दीप कुमार सिंह,मनोज पाल,दिनेश कुमार,टीबी यादव,कृष्णा,शुभम,अजय पाण्डेय रहे।