आलोक चन्द्र तिवारी पुत्र स्व. कमल चन्द्र तिवारी ग्राम सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली के खाते से निकाली गयी धनराशि 90000/- रुपये को आवेदक खातें में वापस कराया गया।
साइबर क्राइम थाना जनपद चन्दौली द्वारा 01 साइबर पीडित के कुल 90000 रूपये वापस हुआ
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
एसपी चंदौली के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में* साइबर थाना पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक आलोकचन्द्र तिवारी पुत्र स्व. कमलचन्द्र तिवारी ग्राम सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली के खाते से निकाली गयी धनराशि 90000/- रुपये को आवेदक खातें में वापस कराया गया।
दिनांक 06.07.2024 को आवेदक श्री आलोकचन्द्र तिवारी उपरोक्त के खाते से यूपीआई के माध्यम से कुल निकाली गयी धनराशि 90,000/- रुपये के सम्बन्ध मे आनलाइन शिकायत की गयी।
आवेदक आलोकचन्द्र तिवारी उपरोक्त द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली, साइबर थाना जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीममें -
1.नि0 दयाराम प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना जनपद चन्दौली ।
2.हे0 का0 पवन यादव साइबर थाना जनपद चन्दौली।
3.का0 संतोष कुमार यादव साइबर थाना जनपद चन्दौली।
4.का0 मो0 नौशाद साइबर थाना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |