यूपी में एएसपी स्तर के तबादलों का दौर जारी है. आईएएस और आईपीएस नेताओं के तबादलों के बाद 10 एएसपी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया |
लखनऊ, प्रमोद सिंह। यूपी में एएसपी स्तर के तबादलों का दौर जारी है. आईएएस और आईपीएस के तबादलों के बाद 10 एएसपी का तबादला कर दिया गया. इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है. इस मामले में अधिकारियों का लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर ट्रांसफर किया गया था.
इनका हुआ ट्रांसफर-
-प्रवीण सिंह चौहान एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज-अमित कुमार मेरठ से उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज।-अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ नियुक्त किया गया है।-असीम चौधरी एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज-प्रदीप कुमार वर्मा एएसपी जनपद जालौन के लिए-वीरेंद्र कुमार प्रथम को उप सेनानायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ-पीयूष कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद-देवेश कुमार शर्मा एएसपी यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ-मनोज कुमार यादव एएसपी यातायात जनपद मथुरा-कृष्णकांत सरोज एएसपी ग्रामीण जिला बदायूँ