मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

प्रदेश के मा० राज्य मंत्री, संजीव गौड़ डीपीआरसी नियामताबाद में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ


मुख्य बातें :- 

100 साइकिल सवार विद्यार्थियों द्वारा शहीद स्मृति यात्रा का आयोजन पर मा मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

डीपीआरसी नियामताबाद परिसर में मा मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया पौधरोपण 

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

डीपीआरसी नियामताबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों से भावी पीढ़ी को अवगत कराया जाए 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

प्रदेश के मा० राज्य मंत्री, संजीव गौड़, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण/जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा डीपीआरसी नियामताबाद में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 

मा० मंत्री संजीव गौड़ ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गंूज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा। 

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 1925 को हुई ट्रेन लूट घटना को काकोरी काण्ड का नाम दिया गया। जिसे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में काण्ड शब्द हटाकर ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है वह ऐसे ही नहीं बना है, ना जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं उस समय की परिस्थितियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। 

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें।  

कार्यक्रम में मा0 अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 
सत्यनारायण पांडेय जी, राम नाम शर्मा जी, दुखरन प्रसार गुप्ता, रामदेव शर्मा, चुन्नी लाल गुप्ता, राम नरेश साव के परिजन को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

डीपीआरसी नियामताबाद में विधिवत कार्यक्रम शुभारम्भ के उपरान्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को देखा व सुना गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग से राधेश्याम सोटा वाले एण्ड पार्टी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह को भव्य रूप देते हुए लोक गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर मा0 सांसद श्रीमती दर्शना सिंह के प्रतिनिधि विवेका नंद केशरी, मा विधायक पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि संजय कनौजिया, मा विधायक चकिया प्रतिनिधि सुरेश मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत जायसवाल, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी, आम जन छात्र-छात्राएं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।

मा0 मंत्री संजीव गौड़ ने जिले में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" का किया शुभारम्भ

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |