सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक चार पहिया वाहन में ले जा रहे 63.500 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया।
💠अवैध मादक पदार्थ तस्करी व पशु तस्करी के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई कर रही चन्दौली पुलिस
💠 पुलिस टीम द्वारा थाना चन्दौली के जयरामपुर नवहीं कट पास से किया गया गिरफ्तार
💠बरामद किये गये अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन राज सिंह मय हमराह द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक चार पहिया वाहन में ले जा रहे 63.500 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
दिनांक 11.08.2024 को थानाप्रभारी गगन राज सिंह मय हमराह जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर नवहीं के तरफ से आनें वाले व जानें वाले वाहनों को रोक कर बारी-बारी से चेक कर रहे थे कि तभी कुछ समय उपरान्त एक काली कार वाहन संख्या JH01N504 आती हुई दिखाई दी परन्तु आगे चेकिंग देखकर पीछे मुड कर भागनें का प्रयास किया परन्तु सकरा मार्ग होनें एवं कच्चा रास्ता होने के कारण पीछे मुड़ ना सकी, जिसके उपरान्त उक्त वाहन चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने के कारण मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को घेराबन्दी कर रोक लिया गया।
मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन की डिग्गी से कुल 21 बण्डल अवैध गांजा (कुल वजन 63.500 कि0ग्रा0) बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चन्दौली पर मु.अ.सं. 188/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में .नि0 गगन राज सिंह थाना व जिला चन्दौली, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, थाना व जिला चन्दौली.का0 कुलदीप कुमार थाना व जिला चन्दौली का0 नन्द कुमार थाना व जिला चन्दौलीका0 सुमित तिवारी ,का0 विजय कुमार गौड़ शामिल रहे |