चंदौली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक थाना-बलुआ निवासी एक व्यक्ति से फ्राड तरीके से नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर रूपये 4000/ धोखाधड़ी की गयी थी |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम दयाराम गौतम मय साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक विनोद सिंह कुशवाहा ग्राम-मजिदहां पो0-समुदपुर,ब्लाक-चहनिया थाना-बलुआ जनपद-चन्दौली का फ्राड तरीके से 4000/- रुपये की आनलाइन नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की गयी थी. जिसके सम्बन्ध में आवेदक विनोद सिंह कुशवाहा उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया।
इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 4000/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी। आवेदक विनोद सिंह कुशवाहा उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम एंव साइबर थानाध्यक्ष एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दयाराम गौतम ,उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,का0अनिल कुमार प्रजापति और का0आशुतोष भारद्वाज शामिल रहे|