9 अगस्त 1942 के क्रांति दिवस पर आयोजित जन समागम ,भारत छोड़ो आन्दोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया |
मुख्य बातें :-
भारत छोड़ो आन्दोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को किया गया नमन
अग्रवाल सेवा सस्थान मुगलसराय में हुए जन समागम में पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने लोगों का किया आवाहन
चंदौली में शीघ्र ही हर ब्लॉक में जागरूकता व प्रशिक्षण शिविर , जिला स्तर पर दो दिवसीय आयोजन का हुआ निर्णय
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने समागम में आए लोगों से अपील किया कि समर्थन दें
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / मुगलसराय | 9 अगस्त 1942 के क्रांति दिवस पर आयोजित जन समागम ,भारत छोड़ो आन्दोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया | समागम में स्पष्ट राय यह बनाई कि महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के उन तमाम नेताओं के नेतृत्व में अगस्त क्रांति ने एक और जहां हर धर्म जाति और हर समूह के स्त्री पुरुषों को एक सूत्र में बांधा|
वहीं दूसरी ओर आजादी की लड़ाई की ऐसी मजबूत जमीन तैयार की जिससे ब्रिटिश हुकूमत को एहसास हो गया कि अब भारत में राज करना नामुमकिन है नतीजा 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी हासिल हुई जन समागम का यह मानना है की स्वतंत्रता आंदोलन का लक्ष्य सिर्फ अपनी सरकार बनाने और चलने तक सीमित नहीं था बल्कि स्वतंत्र ,सशक्त और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण का था |
जिसमें हर नागरिक समान रूप से आजादी और समृद्धि के साथ जी सके इसके लिए एक ऐसे राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था की संरचना करना था जिसमें सभी का विकास का समान अवसर मिले और जो पीछे छुट गए हैं उन्हें विशेष अवसर मिले! किसी के साथ धर्म, जाति और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सके |
इन उद्देश्यों की रक्षा के लिए और देश को कुशल संचालन के लिए संविधान का निर्माण हुआ | जन समागम एकमत से स्वतंत्रता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लेता है | समागम सामाजिक आर्थिक रूप से दबे कुचले लोगों की बेहतरी और उत्थान के लिए सामाजिक मुहिम को मजबूत बनाने का आवाहन करता है |
इसके लिए चंदौली जनपद मे शीघ्र ही हर ब्लॉक में जागरूकता व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का निर्णय लेता है! जिसे आगे चलकर जिला स्तर पर भी दो दिवसीय आयोजन का स्वरूप दिया जाएगा! समागम ने आए सभी लोगों ने एक शुर से ऐसे दिवस पर ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया !
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने युवा मंच व अन्य युवा संगठन द्वारा चलाए जा रहें अभियान पर समागम आए लोगों से अपील किया कि समर्थन दें : -
मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे बारह जो किया गया हैं वह मजदूर विरोधी हैं उसे आठ घंटे किया जाए !बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिको की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाओ!शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करोसरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरोहर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करो
समागम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया | पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने आज समागम के आयोजन पर विशेष प्रकाश व महत्व पर बातें रखें
समागम में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव जी ने विस्तार से 9 अगस्त 1942 के दिन के महत्व को रखें ! समागम में पूर्व सांसद रामकिशन यादव , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव हिरालाल यादव ,कुंबर सुरेश सिंह ,नगर पालिका चेयरमैन रेखा किन्नर ,सीमा किन्नर , पूर्व चेयरमैन मुशाफीर चौहान , पूर्व विधायक बब्बन चौहान ,अजय राय , तिलकधारी बिन्द ,जोखु सिद्दकी ,अखिक अहमद बाबु, इन्द्रजीत शर्मा ,प्रेम शंकर तिवारी , गार्गी पटेल , देवी शंकर कुशवाहा , सुदामा यादव , केशव राजभर, चंद्रशेखर यादव , सियाराम चौहान , हरवंश सिंह , महेन्द्र बिंद , छोटेलाल बिंद ,गुलाब बियार , अकरम अली , सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया व सैकड़ों लोग शामिल रहें !
संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शमीम मिल्की ने किया ! अध्यक्षता कर रहें काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने क्रांति दिवस के कई घटनाओं का जिक्र किया !
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |