यूपी- बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान 934.92 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी- बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान 934.92 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है जो जमानियां- गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है।

यूपी बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान 934.92 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

💠स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कन्दवा पुलिस टीम की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा हरिनारायण पटेल मय हमराह द्वारा दिनांक 12/13.08.2024 की रात्रि में मुखबीर की सूचना के आधार पर अन्तर्राजीय सीमा ककरैत पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास नहर पुलिया से 01 अभियुक्त को पिकअप वाहन में सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाई गयी कुल 106 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( कुल मात्रा 934.92 लीटर) व 02 फर्जी वाहन नम्बर प्लेट बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-33/2024 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की प्रचलित है।

पुलिस कार्रवाई
     दिनांक 12.08.2024 को थानाप्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह व  स्वाट/सर्विलांस को मखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है जो जमनिया गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है।उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना कन्दवा व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त टीम रुप से ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जिसमें पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी के कैरेट रखे गये थे। चेंकिग के दौरान मौजूदा पुलिस टीम द्वारा सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब( लगभग 934.92 लीटर) बरामद की गयी। मौके से अन्तर्राजीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।   

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को वह हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जाकर ऊँचे दामों में विक्रय कर लाभ अर्जित करता है ,जिससे अपना जीवन यापन करता है। अभियुक्त द्वारा बताया कि फर्जी नंबर प्लेट के विषय में बताया गया कि पुलिस को चकमा देने के लिए नबंर प्लेटो की अदला बदली करके तस्करी की घटना को अंजाम देने वाला था। 

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण
1. राहुल सिंह पुत्र राजू सिंह उम्र 25 वर्ष नि0 C-10C श्रीनिवास नगर थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर राजस्थान तथा मूल निवासी टेमई का पुरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज


यूपी बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान 934.92 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पंजीकृत अभियोग-
 मु0अ0सं0-33/2024 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

बरामदगी का विवरण
1. 106 पेटी(विभिन्न ब्रांड) अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 934.92 लीटर)  कीमत लगभग 10 लाख रुपये 
2. एक पिकअप
3. 02 फर्जी नम्बर प्लेट (1) RJ 18GC 7250 (2) RJ 18 GC 6132
4. एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्शी 
5. नकद- 600-/ रुपये 

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण
   1.प्र0नि0 हरिनारायण पटेल थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
   2.स्वाट टीम प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 आशीष मिश्रा जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 राधाकृष्ण यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4. उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
5. हे0का0 राणाप्रताप सिंह 
6. हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
7. का0 दीपक कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
   8.का0 अवनीश शुक्ला थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
   9.का0 अजय कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
  10. का0 नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
  11.का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
  12.का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
  13.का0 गणेश तिवारी सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
  14. का0 संदीप कुमार सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
  15. का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |