डीएम निखिल टी फुंडे ने किसानों के साथ भ्रमण कर देखी टेल तक नहरों में पानी-सिंचाई की व्यवस्था

डीएम निखिल टी फुंडे ने किसानों के साथ भ्रमण कर देखी टेल तक नहरों में पानी-सिंचाई की व्यवस्था

सूखी माइनर देख अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि तीव्रता से टेल तक नहरों में सिंचाई हेतु भरपूर पानी किसानों के खेत तक पहुंचाया जाए | 

डीएम निखिल टी फुंडे ने किसानों के साथ भ्रमण कर देखी टेल तक नहरों में पानी-सिंचाई की व्यवस्था

 चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को विभागीय दायित्व कार्यशैली में बेहतर प्रदर्शन करने हेतुकड़े निर्देश दिया | कहा - अधिकारी फील्ड में जाकर किसानों के समस्याओं का समाधान करें | 

कंदवा के सिसौडा माइनर, जलालपुर माइनर एवं आस-पास क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सिंचाई विभाग से पानी देने हेतु किसानों ने मांग की है | किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणजनों में आक्रोश है, उन्होंने कई मर्तबा नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से नहर से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की। लेकिन आज भी समस्या यथावत बनी हुई है। 

डीएम निखिल टी फुंडे ने किसानों के साथ भ्रमण कर देखी टेल तक नहरों में पानी-सिंचाई की व्यवस्था

किसानों ने खेत के लिए आने वाली छोटी नहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हेड से टेल तक सिंचाई हेतु नहरों में पानी पहुंचाए इसके लिए निरंतर भ्रमण शील रहे | साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत सकलडीहा डिवीजन को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी और खेती-किसानी के मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जाए, कहीं भी अनावश्यक कटौती न हो | सिंचाई एवं विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों से समन्वय बनाकर मिलने के लिए एक समय नियत करेंऔर किसानों से लगातार संवाद बनाए रखें उनकी अपेक्षाओं, आवश्यकताओं को समझें और यथोचित निराकरण कराएं| 


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |