समाजसेवी दुर्गेश ने बच्चों के बीच स्वतत्रंता दिवस के पूर्व संध्या पर तिरंगे झंडा व मिठाई का वितरण किया |
चंदौली ,पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | समाजसेवी दुर्गेश ने बच्चों के बीच स्वतत्रंता दिवस के पूर्व संध्या पर तिरंगे झंडा व मिठाई का वितरण किया | बुधवार को सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय तृतीय में खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश राय के हाथों विद्यालय में बच्चों के बीच तिरंगा झंडा व मिठाई वितरण किए साथ ही बच्चों के बीच स्वतत्रंता दिवस के पर्व पर प्रकाश डाला और देश के शहीदों को याद करते हुए उनसे प्रेरित होने के लिए कहा |
खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा ने समाजसेवी दुर्गेश सिंह के सामाजिक कार्यों का सराहना करते हुए कहां की ऐसे समाजसेवियों से प्रेरित होता है | इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंद्रधर दिक्षित, सुरेंद यादव प्रधान, हिमांशु पांडेय, संजय सिंह, रितु जायसवाल, सुषमा यादव आदि उपस्थित थे |