चंदौली : मारूफपुर में शोहदे कर रहे परेशान, एंटी रोमियो दें इधर भी ध्यान !

चंदौली : मारूफपुर में शोहदे कर रहे परेशान, एंटी रोमियो दें इधर भी ध्यान !

मारूफपुर बाज़ार में इस समय दर्जनों छोटे बड़े स्कूल संचालित हो रहे हैं, जो प्राईमरी से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के है। शोहदों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है |

 सांकेतिक फोटो 

स्कूल आते -जाते करते हैं कमेंट, छात्राओं का पढ़ना कर दिए हैं मुहाल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/ राकेश यादव रौशन / मारूफपुर/चंदौली। मारूफपुर बाज़ार में इस समय दर्जनों छोटे बड़े स्कूल संचालित हो रहे हैं, जो प्राईमरी से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के है। इस समय बाज़ार में शोहदों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, इन शोहदों में ज्यादातर टीनएजर मजनूं टाइप के हैं, जो छात्राओं को देखकर कमेंटबाजी करते हैं। आलम यह है कि इन छात्राओं द्वारा जब अपने विद्यालय में इनकी शिकायत की जाती है तो, ये स्कूल संचालक या शिक्षक से भी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। 



  मालूम हो कि मारूफपुर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का प्रमुख बाज़ार है। पढ़ाई, दवाई सब इसी बाज़ार से होता है। यहां स्थित जटाधारी पीजी कॉलेज, सदगुरू स्वामी इंटर कॉलेज, बाबा रामकृष्ण जूनियर हाई स्कूल और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के आसपास आजकल कुछ मजनू टाइप के लड़के संगठित होकर स्कूल आते-जाते और छुट्टी होते समय छात्राओं पर भद्दे कमेंट करकर छात्राओं को परेशान करते हैं, जिससे उनमें भय बना हुआ है।

 इस कारण से छात्राएं स्कूल जाने से भी कतराने लगी हैं। हद तो तब हो जाती है, जब ये मजनू छात्राओं का पीछा करते-करते उनके घर के आसपास तक चले जाते हैं। ऐसे मजनू टाइप लड़के मारूफपुर बाज़ार के आस पास के गांवों के ही हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र भी हैं।

   क्षेत्रीय नागरिकों और अभिभावकों ने पुलिस अधीक्षक चंदौली और एंटी रोमियो दल चंदौली का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है, जिससे छात्राओं की इस समस्या का समाधान हो सके और निर्भीक होकर अध्ययन कर सकें।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |