चंदौली एसपी ने बीती रात धीना थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्य निर्देश

चंदौली एसपी ने बीती रात धीना थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्य निर्देश

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा शुक्रवार 2 अगस्त की देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के धीना थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया।

चंदौली एसपी ने बीती रात धीना थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्य निर्देश

जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादि का लिया जायजा 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

रात्रि में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा शुक्रवार 2 अगस्त की देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के धीना थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया। 

उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया।

चंदौली एसपी ने बीती रात धीना थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्य निर्देश

थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । 

मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई । थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए गए ।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |