मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर के हामिदपुर के पास मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी।
चंदौली/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर के हामिदपुर के पास बुधवार की देर रात साइकिल सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। गोली उनकी कमर में लगी, इससे स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गये |
घटना के बाद बदमाश मौके से भाग गए। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा और जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष, इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
गाजीपुर जिले के मूल निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे बुधवार की रात काम खत्म कर अपने आवासजा रहे थे । औद्योगिक नगर क्षेत्र के हामिदपुर के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को गोली मार दिया ।
जिससे रेलकर्मी जमीन पर गिर पड़े और छटपटाने लगे। गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम प्राइवेट अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए | इस मामले में एएसपी विनय सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर का इलाज कराया जा रहा है और साथ वहीं बदमाशों की की खोजबीन शुरू है |