जमालपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव रविवार को आजमगढ़ से वापस अपने घर आते समय तरवा थाने के परमारपुर बाज़ार में एक ब्रेजा गाड़ी ने टक्कर मार दी |
आजमगढ़ से वापस आते समय ब्रेजा गाड़ी ने मारी टक्कर, राहगीरों ने उठाया
दैनिक शुभ भाष्कर/ संवाददाता राकेश यादव रौशन / मारूफपुर / चंदौली,19 अगस्त 2024। क्षेत्र के जमालपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव रविवार को आजमगढ़ से वापस अपने घर आते समय तरवा थाने के परमारपुर बाज़ार में एक ब्रेजा गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वे अपनी बाइक सहित मौके पर ही गिरकर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने राजेश को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें चार टांके लगाकर उपचार शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश रविवार को अपने एक रिश्तेदार से मिलने आजमगढ़ गए हुए थे। वापसी में परमारपुर बाज़ार के पास एक तेजी गति से विपरीत दिशा से आ रही ब्रेजा गाड़ी ने साइड मारते हुए निकल गई। जिससे राजेश की गाड़ी मौके पर ही गिर गई।
जमीन पर गिरने से इनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। राहगीरों द्वारा राजेश को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा चार टांके लगाकर इनके क्षतिग्रस्त सिर को काबू में लिया गया। तब तक बहुत सारा खून बह चुका था।
इस दुर्घटना की जानकारी जब उनके परिजनों को मिली तो चीख पुकार मच गई। आनन फानन में निजी वाहन द्वारा परिजन उक्त अस्पताल में पहुंचे और राजेश को साथ में घर लाकर समुचित इलाज शुरू करवाए।
मालूम हो कि क्षेत्र में राजेश की छवि एक हँसमुख, मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति की है। यहीं कारण है कि राजेश को चाहने वाले सभी जाति धर्म के लोग हैं। राजेश के घायल होने की सूचना पर तस्लीम खान, नेसार खान, सुड्डू प्रधान, ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, बनफल प्रधान, टाइगर पूर्व प्रधान, भरत यादव, रमेश राम, दया पेंटर आदि लोगों ने राजेश के घर पहुंच कर ढाढ़स बधाया।