नागपंचमी पर रामरूप दास पुर में हुआ दंगल का आयोजन

नागपंचमी पर रामरूप दास पुर में हुआ दंगल का आयोजन

नागपंचमी पर रामरूप दास पुर में ब्राह्मण हित कारिणी महा सभा द्वारा हर वर्ष की भांति दंगल का आयोजन किया गया | 

नागपंचमी पर रामरूप दास पुर में हुआ दंगल का आयोजन

दंगल में जीत पाए नव जवानों को मेडल देकर किया पुरस्कृत 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 नाग पंचमी पर रामरूप दास पुर में ब्राह्मण हित कारिणी महा सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार पाण्डेय औरसह सोशल मिडिया प्रभारी भा ज पा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र अजीत कुमार पाण्डेय के सौजन्य से हर वर्ष की भांति दंगल का आयोजन किया गया | 

जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया | जिसमें राज खरवार, लड्डू खरवार, संदीप यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देते हुए कुश्ती में विजय हासिल किये |जिसे ब्राह्मण हित कारिणी महा सभा उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार पाण्डेयऔर सह सोशल मिडिया प्रभारी भाजपा काशी क्षेत्र अजीत कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मेडल देकर पुरस्कृत किया |

नागपंचमी पर रामरूप दास पुर में हुआ दंगल का आयोजन

इस अवसर पर श्रीराम चौबे,श्रीराम यादव पू0प्रधान,बीडीसी प्रशान्त विश्वकर्मा,प्रधान मुन्ना मौर्य,पू0‌ प्रधान नरेंद्र यादव, मकसूदन पाण्डेय,सत्यप्रकाश पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय,रिपुसूदन पाण्डेय समेत गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे निर्णायकरूप में राजू सिंह‌व अंजनी यादव रहे |


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |